Bollywood Hindi DJ Remix Songs 2019 Latest All Dj Remix Songs Download and Listen Online Official Mix A to Z DJ Albums and A to z DJ Artists Songs
व्यक्ति को कामयाब बनाने वाली 10 खूबियाँ - Must know
इंसान अपनी पहचान खुद की खूबियों की वजह से ही बना पाता है , अगर आपमे अच्छी खूबी है तो कामयाब बनोगे ठीक दूसरी तरफ बुरी खुबी है तो असफल रहोगे । हर सफल व्यक्ति मे कॉमन खूबियाँ होती है जिसे मै शेर करने जा रहा हूँ । वैसे लोगों की सोच से लेकर कार्य तक सभी ऊंचे दर्जे के होते है इसलिए वे कामयाब होते है । अगर आपको सफल बनने की खूबियों को जानना है तो इस पोस्ट को पूरा पढे ।
कामयाब बनाने वाली 10 खूबियाँ :-
1. Desire
Desire यानि इच्छा , इच्छा ही एक ऐसी शक्ति है जो हमे प्रेरित करती है अपने सपनों को साकार करने मे , बिना desire के जीवित व्यक्ति निर्जीव है । अगर आपमे Burning Desire है तो आप अपने सपने को देखोगे , महशूस करोगे और उसे पाने की हर कोशिस करोगे ।
2. Commitment
आपको खुद से commitment करना होगा आप चाहते क्या हो लाइफ से , commitment करने से आपके अंदर कार्यछमता बढ़ जाती है , जीत का मज़ा बढ़ जाता है , प्रेरणा मिलती है और उत्साह भी भरा रेहता है । इसलिए कामयाबी के लिए commitment भी जरूरी होता है ।
3. Responsibility
दूसरों को दोष देने से अच्छा है अपनी ज़िम्मेदारी खुद लो , वो हर काम करो जिसे आप कर सकते हो वो भी पूरी ज़िम्मेदारी के साथ । अक्सर ऐसा देखा जाता है लोग अपनी गुस्सा निकालने या तनाव कम करने के लीये दूसरों को blame करते है । जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए अगर आप अपनी ज़िम्मेदारी को अच्छे से निभाते हो तो आप कामयाबी की सीढ़ी को चढ़ रहे होते हो ।
4. Hard Work
थोड़ी सी मेहनत और भाग्य के भरोसे रहने वाले इंसान को उतना ही मिलता है जितना कोशिस करने वाले छोड़ देते है । उन्हे एक आम जीवन ही मिलता है और वो अपने जीवन मे असंतुष्ट ही रेहता है। अगर आपको कामयाब बनना है तो आपको Hard Work करना होगा । किसी भी सपने को पूरा करने के लिए हार्ड वर्किंग अनिवार्य है , कड़ी मेहनत ही हमे मीठा फल देती है । इसलिए अगर कामयाबी को हासिल करना है तो आधे अधूरे नहीं बलके पूरी इच्छा के साथ हार्ड वर्क करो।
5. Character
इंसान का जैसा character होता है दुनिया उसे उनही नजर से देखती है। और ये भी सच है चरित्र हमारे जीवन मे एक अहम भूमिका निभाती है । अगर आप दयालु और दूसरों की मदद करने वाले इंसान हो तो लोग आपको अच्छे नजरये से देखेंगे ठीक दूसरी तरफ अगर आप गुस्से करने वाले इंसान हो तो लोग आपसे दूर ही रहना पसंद करेंगे । इसलिए चरित्र बेहतर रखे क्यूंकी ये आपकी कामयाबी की सीढ़ि भी है ।
6. Positive Believing
सकारात्मक सोच आपको कामयाबी की तरफ ले जाती है , पॉज़िटिव बिलिविंग अगर आपमे नहीं होगी तो आप भटक जाओगे अपने लक्ष्य से और कोई बेहतर योजना भी नहीं बना पाओगे । एक नकारात्मक सोच वाला इंसान जीवन से सभी कुछ हासिल नहीं कर पाते ।
7. Give More Than you Get
आप जितना पाते हो उससे ज्यादा देने की आदत डाले , एक उदाहरण से आपको समझाने की कोशिश करता हूँ । मान लीजिये आप जिस office मे काम करते है वहाँ आपके बॉस आपको कुछ वर्क करने को कहते है ,आप कोशिश करो उस वर्क को बेहतर और थोड़ा ज्यादा करे बगैर लालच की । अगर आपमे ये गुण आ जाएगा तो लोग आपको पसंद करेंगे और ये कामयाबी की सीढ़ी ही है ।
8. The Power of Peristence
ये बात सच है अगर हम लगातार कोशिश करे तो कामयाबी हमे मिलेगी ही, कुछ लोग असफल इसलिए होते है क्यूंके उनमे power of Peristence की कमी होती है । एक कामयाब इंसान कभी अपने काम को अधूरा या बीच मे नहीं छोड़ते , अगर आपको सफल होना है तो ये गुण को अपनालो ।
9. Pride what you do
आप जो भी काम करते हो असपे गर्व करो, अगर आप अपने कार्य से प्रेम करोगे तो आप कभी अपने काम को बीच मे नहीं छोड़ोगे अधूरा जो असफल लोग हमेशा करते है । इसके बहोत सारे लाभ है , आपमे उत्साह भरा रेहता है , कभी Bore नहीं होगे , प्रेरित रहोगे और कार्य करने मे आनंद आएगा।
10. Be a Student
ज्ञान कभी खत्म नहीं होती , एक शिष्य बनके रहिए और हमेशा कुछ न कुछ सीखने की इच्छा प्रकट कीजिये , इसके लिए आप कोई Mentor ढूंढ सकते हो। अगर आपमे ज्ञान हासिल करने की गुण आ जाती है तो आप बेहतर समझोगे अपने planning के बारे मे और अपने सपने को पूरा भी कर पाओगे ।
Conclusion :-
मित्रों मैंने 10 गुण ऐसे बताए है जो कामयाबी के लिए जरूरी है । अगर आप भी कामयाबी की सीढ़ी को चढ़ना चाहते हो तो इन सभी आदतों को अपनाने की आदत डाले। अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो या कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करना न भूले ।
