Bollywood Hindi DJ Remix Songs 2019 Latest All Dj Remix Songs Download and Listen Online Official Mix A to Z DJ Albums and A to z DJ Artists Songs
Job interview me safal hone ki killer tips - Hindi Me
दोस्तों आज मै इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूँ जॉब इंटरव्यू के लिए खुद को मानसिक और शारीरीक रूप से कैसे तैयार रखे जिससे आपको इंटरव्यू मे सफलता मिले । सबसे महत्वपुर्ण बात ये है जब भी आप कोई इंटरव्यू देने वाले हो चाहे वो आपकी पहली हो या मल्टिपल टाइम्स खुद को ये समझा लो ये दुनिया की आखिरी interview नहीं है । दरअसल ये एक स्किल्स है , जितनी बार दोगे उतना ही बेहतर बनोगे ।
मै कुछ जरूरी पॉइंट्स की मदद से समझाने की कोसिस करूंगा, आप सावधानीपूर्वक इसपर विचार करे और पालन भी करे जिससे आपको कामयाबी मिले :-
1 . Create your Cv / Resume
आपकी CV मे वही स्किल्स होनी चाहिए जिसकी जानकारी आपके पास है। आप खुद से रेस्यूम टाइप कर के बनाए इसका लाभ ये होगा आप वही सब लिखोगे जिसपे आपको महारत है। रेस्यूम की length ज्यादा लंबी नहीं होनी चाहिए , 2-3 पेज काफी होगी अगर अच्छे से लिखा जाए तो । एक बात का खाश धायन दे रेस्यूम मे Grammatical mistakes नहीं होनी चाहिए और neat & clean तरीके से लिखी गयी हो।
2. Clean up your Social Media
आज की युग मे इंटरनेट का इस्तेमाल बहोत ही ज्यादा पैमाने पर हो रहा है , हर कोई social media से जुड़ा है और ये कहना गलत नहीं होगा किसी भी सोसल मीडिया की प्रोफ़ाइल को पढ़ के आप काफी हद तक उस इंसान के बारे मे जज कर सकते हो । इसलिए बेहतर होगा आप political , Polarizing और unprofessional जैसे स्टेटस share न करे और जो पहले से उपलभ्द है उसे डिलीट कर दे ।
3. Research
कुछ लोग खाशकर फ्रेशर अपने इंटरव्यू मे सबसे बड़ी गलती ये करते है वे जिस कंपनी के लिए इंटरव्यू दे रहे होते है उन्हे उस कंपनी की बेसिक जानकारी तक नहीं होती जिसका नतीजा साफ दिखाई पड़ता है , उन्हे रिजैक्ट कर दिया जाता है और ये होना भी चाहिए। लेकिन आपको ये गलती नहीं करनी है , आप कंपनी से मिलती जुलती हर जानकारी हासिल कर लीजिये जैसे कंपनी किस प्रॉडक्ट या सर्विस को उपलब्ध कराती है , कंपनी की सीईओ कोन है आदि ।
4. practice
अभ्यास एक ऐसी चीज़ है जो इंसान को बेहतर बनाती है , आप जितनी प्रैक्टिस करोगे उतना ही सेल्फ कॉन्फिडेंट बढ़ेगा और आप अच्छा perform करोगे । जॉब इंटरव्यू मे पूछे जाने वाले सभी FAQ सवाल को आप अच्छे से अभ्यास कर ले । आपकी जो भी स्किल्स हो उस पर अच्छी पकड़ बना लो। प्रैक्टिस ऐसी होनी चाहिए जिससे आपका कॉन्फिडेंट लेवेल हाइ हो ।
5. Body Language & Dressing Sense
Interviewer सबसे पहले आपका Body language ही देखता है , इसका सीधा कनैक्शन डिसिप्लिन और मैन्नर से है । अगर आपमे डिसिप्लिन नहीं तो आपको कोई जॉब नहीं देगा भले ही आपके प्रतिभा कितनी ही क्यू न हो । आपकी बॉडी language पॉज़िटिव होनी चाहिए । HR की आँखों मे देख कर बात करे और नज़र इधर उधर ना फेरे जब आप से सवाल की जा रही हो इसका एक ही मतलब होता है आपकी बॉडी language बता देता है आप comfortable नहीं हो ।
Dressing Sense भी उतना ही जरूरी है जितनी आपकी स्किल्स , ये आपको माहोल मे डिसिप्लिन सिखाती है। एक अच्छा ड्रेस सैन्स वाला इंसान अच्छा worker भी होता है , इसलिए आप इंटरव्यू मे जाए तो अच्छी तरह से फॉर्मल पहने और छोटी छोटी चीजों पर भी ध्यान दे जैसे Tie से लेकर shoes तक ।
Conclusion :-
दोस्तों ये थी इंटरव्यू की तैयारी की कुछ अहम टिप्स , ये सभी के लिए काम आएगी चाहे आप फ्रेशर हो या ना हो । इन सभी पॉइंट्स को आप फॉलो कर के जाए इंटरव्यू के लिए जिससे आपको सफलता मिले । मै उम्मीद करता हूँ आपने पसंद किया होगा हमारी इस जानकारी को , अगर आप रोज़ ऐसी ही अहम जानकारी हासिल करना चाहते हो तो हमारे ब्लॉग को रोजाना विसिट करे।
